Aero India 2025 में आकर्षण का केंद्र बना Adani Defence & Aerospace का पवेलियन

2025-02-10 7

बेंगलुरु, कर्नाटक: बेंगलुरु के येलहांका वायुसेना अड्डे में एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी ‘एयरो इंडिया’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस पवेलियन एक प्रमुख आकर्षण के रूप में उभरा है, इस पवेलियन में उन्नत रक्षा हथियार, मानव रहित वाहन और अत्याधुनिक सैन्य उपकरण प्रदर्शित किए गए हैं। अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के लैंड सिस्टम हेड, अशोक वधावन ने बताया कि, अगर आप हमें देखें, तो हम आज के समय में क्षमताओं का निर्माण कर रहे हैं और अगर आप हमारे आईएसआर के विचार को देखें, जिसका अर्थ है पता लगाना, किसी भी खतरे का पता लगाना जो हमारे सामने आ रहा है। खतरों का पता लगाने के लिए, अगर हम मानव रहित से शुरू करते हैं, तो अगर आप मानव रहित हवाई वाहन, छोटे मानव रहित हवाई वाहन, छोटे ड्रोन लेते हैं, तो हम सभी पुरुष वर्ग के ड्रोन बनाते हैं, हमारे पास पता लगाने की क्षमता है।

#aeroindia2025 #aerospace #adanidefence #adanidefenceandaerospace #bengaluru #defencesector

Videos similaires