विश्वकर्मा समाज सेवा समिति ने भगवान विश्वकर्मा जी के प्राकट्योत्सव पर निकाली शोभायात्रा,साथ ही आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया गया।

2025-02-10 42

विश्वकर्मा समाज सेवा समिति द्वारा सोमवार को परंपारिक रूप से भगवान विश्वकर्मा जी का प्रकटोत्सव मनाया गया। मनकामेश्वर मंदिर से शोभायात्रा चल समारोह निकाली गई साथ ही आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया गया। आयोजन लिए समितियों का गठन किया गया था। चल समारोह अध्यक्ष जितेंद विश्वकर्मा थे। देवनगर कॉलोनी स्थित भगवान विश्वकर्मा जी के मंदिर परिसर में भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना एवं हवन कार्यक्रम किया गया। वही, सुबह 9 बजे तहसील चौराहा स्थित मनकामेश्वर मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ की गई जो, शहर के लीसा टाकीज चौराहा, पान चौराहा, मेन रोड, कोतवाली चौराहा, गाड़ी अड्डा रोड, सीवन नदी चौराहा से ब्रह्मपुरी कॉलोनी सहित प्रमुख मार्गों से होकर कार्यक्रम स्थल पहुंची। उसके बाद मंदिर में संगीतमय भजनों का आयोजन किया गया। अंत में प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Videos similaires