Watch Video: मरू महोत्सव ‘जॉयफुल जैसलमेर’ का शुभारंभ आज, गड़ीसर से निकलेगी शोभायात्रा

2025-02-09 145

स्वर्णनगरी की पहचान बन चुके विश्व विख्यात मरु-महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को रंगारंग कार्यक्रमों की झड़ी लगेगी। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने बताया कि सोमवार को जन आराध्य लक्ष्मीनाथ मंदिर में सुबह 8:30 बजे आरती के साथ ही महोत्सव का आगाज किया जाएगा। सुबह 9 बजे गड़ीसर सरोवर से शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई शहीद पूनमसिहं स्टेडियम पहुंचेगी।
मिस्टर डेजर्ट के लिए होगा कडा मुकाबला
शोभायात्रा का समापन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा। जहां विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मिस्टर डेजर्ट, मिस मूूमल, साफा बांधों प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता एवं मूमल महिन्द्रा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

Videos similaires