Delhi में बीजेपी की प्रचंड जीत पर नेताओं ने जताई खुशी, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई

2025-02-08 8

दिल्ली - दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। जीत के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी के संबोधन के बाद बीजेपी नेताओं में उत्साह देखने को मिला। बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी ने जोशीला और उत्साहपूर्ण भाषण दिया। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ पाप किया था। पीएम मोदी ने कहा है कि सीएजी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी और पाई-पाई जनता को लौटाई जाएगी । वहीं केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पीएम मोदी ने साफ कहा है जो भी वादे किए गए हैं वो सब पूरे किए जाएंगे और सीएजी रिपोर्ट पहले विधानसभा सत्र में रखी जाएगी। वहीं अलका गुर्जर ने कहा कि पीएम ने बड़ी-बड़ी बात नहीं की। पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं।

#delhielection2025 #bjp #cag #pmmodi #aap #kejriwal

Videos similaires