अमेरिका की ओर से भारतीय प्रवासियों के साथ किए गए व्यवहार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और उक्त कार्रवाई की निंदा की। कांग्रेस नेताओं ने इसे भारत की कमजोर विदेश नीति करार देते हुए मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए।