लखनऊ, उत्तर प्रदेश: दिल्ली चुनाव के नतीजों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत से निश्चित रूप से उत्सव का माहौल है, न केवल दिल्ली में बल्कि पूरे देश में। आज भ्रष्टाचार की हार हुई है, माफिया राज की हार हुई है और झूठ की राजनीति की हार हुई है। आज सत्य की जीत हुई है। यह जीत हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति विश्वास का प्रमाण है। यह प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता और दिल्ली की जनता की जीत है। "
#DelhiElectionResults #Lucknow #UttarPradesh #DeputyCM #KeshavprasadMaurya #BharatiyaJanataParty #BJP #politics #PrimeMinister #DelhiElectionresults