कथित वेतन विसंगति और भत्तों को लेकर खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को लेकर शुक्रवार को कर्मचारियों ने रोष जताया।अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर धरना देकर रिपोर्ट की होली जलाई गई। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांग पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा गया।
महासंघ के जिला महामंत्री प्रकाश विश्नोई खारा ने बताया कि जिलाध्यक्ष भंवरलाल गर्ग के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली, संविदा कर्मियों को नियमित करने और पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवंत सिंह भाटी ने आरोप लगाया कि सरकार वेतन विसंगति और भत्तों के नाम पर कर्मचारियों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि 2009 में नियुक्त पातेय वेतन वाले अध्यापकों को परिलाभ नहीं मिल रहा, जबकि ग्राम पंचायतों में पूर्व सरपंचों को प्रशासक बनाया जा रहा है।