US Alaska Plane Missing: Alaska में 10 लोगों को लेकर उड़ा विमान कैसे हुआ लापता, पहले मरे थे 67 लोग

2025-02-07 14

US Plane Missing: अमेरिका के अलास्का (Alaska) में बेरिंग एयर (Bering Air Flight) का एक विमान, जिसमें 10 लोग सवार थे, 6 फरवरी को लापता हो गया। इस विमान ने अलास्का के उनालाक्लीट शहर से दोपहर 2:37 बजे (स्थानीय समयानुसार) उड़ान भरी थी और 38 मिनट बाद रडार से गायब हो गया। खराब मौसम और दृश्यता की समस्या के कारण खोज अभियान में बाधा आ रही है।

#alaska #usplanemissing #americaplanemissing #planecrash #usplanemissing