दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव के बयानों पर जवाब देते हुए कहा कि अगर आप चुनाव हार रहे हैं तो आपको जनता के बीच जाना चाहिए और निराशा व्यक्त करने के बजाय विश्वास हासिल करना चाहिए। जैसे पक्षी बारिश से पहले प्रतिक्रिया करते हैं। वैसे ही विपक्षी दल अपनी हार से पहले ईवीएम और चुनाव आयोग को दोष देना शुरू कर देते हैं। उनका आक्रोश स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि मिल्कीपुर की जनता ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया है।
#milkipur #byelection #ayodhya #samajwadiparty #electioncommission #uttarpradesh #upnews #bjp #milkipur_byelection #milkipurelection