आमिर खान के बेटे जुनैद खान की शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म लवयापा की इन दिनों स्क्रीनिंग चल रही है। बीती रात इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी नजर आए। शाहरुख जैसे ही अपनी कार से बाहर आए, पहले से वहां इंतजार कर रहे आमिर खान को गले लगाकर किस किया और फिर परिवार से भी मुलाकात की। देखते हैं शाहरुख और आमिर का ये वीडियो। #shahrukhkhan #aamirkhan #loveyapa #junaidkhan