Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में BJP जीती तो कौन बनेगा CM ? | BJP vs AAP | वनइंडिया हिंदी

2025-02-05 49

Delhi Election Exit Poll Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए मतदान संपन्न हो चुका है... अब बारी है नतीजों की... और नतीजे 8 फरवरी को आने वाले हैं... जी हां 8 फरवरी को ये साफ हो जाएगा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) का झाड़ू चलेगा या फिर बीजेपी (BJP) का कमल खिलेगा... या कांग्रेस (Congress) एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी... लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे सामने आ चुके हैं... जिनके मुताबिक दिल्ली में बड़ा खेला हो गया है... एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है और बीजेपी यहां सरकार बनाती हुई नजर आ रही है.

#exitpoll #delhielection2025 #delhiexitpoll #aap #bjp #congress

Videos similaires