दिल्ली: गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "दिल्ली बदलाव के लिए वोट कर रही है। दिल्ली टूटी सड़कों, ओवरफ्लो सीवर, गंदे पानी, प्रदूषित यमुना और दूषित हवा से त्रस्त है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली एक बार फिर विकास की राह पर आगे बढ़ेगी। दिल्ली में कमल खिलेगा, बीजेपी यहां सरकार बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पर भी जमकर निशाना साधा।"
#Delhi #DelhiVidhanSabhaChunav #VidhanSabhaChunav #Voting #DelhiAssemblyElection #BJP #AAP #DelhiVoting