दिल्ली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी हार को निश्चित मानकर हताशा में ऐसी हरकतें कर रही है। यह सिर्फ एक वार्ड में नहीं बल्कि कई वार्डों में हो रहा है। कल कालकाजी में आतिशी मार्लेना और उनके गुंडों ने जिस तरह की गुंडागर्दी दिखाई, वह चौंकाने वाली है। उत्तर प्रदेश से गुंडों को लेकर गाड़ियां यहां पहुंची हैं। चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को इस हरकत पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान बहुत जरूरी है। साथ ही हमने चुनाव आयोग से निवेदन किया है कि हर मतदाता की मतदान करने से पहले जांच हो। किसी भी बांग्लादेशियों रोहिंग्याओं को मतदान नहीं करने देना चाहिए।
#delhi #delhielection #election2025 #manishsisodia #parliament #parliamentsession #bjp #aap #arvindkejriwal