दिल्ली: हरीश खुराना के वायरल वीडियो पर बयान देते हुए कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि इसका जवाब पीएम मोदी, जेपी नड्डा जी, बांसुरी स्वराज जी को देना चाहिए। वह वीडियो देखकर मैं बहुत गुस्से में हूं। वहीं, दिल्ली चुनाव में अपनी तैयारियों पर बात करते हुए अलका लांबा ने कहा कि 5 तारीख को मतदान होगा और दिल्ली भर में 1.55 करोड़ मतदाता अपने वोट डालेंगे। केवल दो शब्द हैं- पहला 'बदलाव' और दूसरा 'विकास'। शीला दीक्षित द्वारा बनाई गई समृद्ध दिल्ली पिछले एक दशक में 20 साल पीछे चली गई है और आज वह समृद्ध दिल्ली बर्बाद हो गई है।
#delhi #delhielection #election2025 #manishsisodia #parliament #parliamentsession #bjp #aap #arvindkejriwal