प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिव्य और भव्य अमृत स्नान में बड़ी संख्या में महिला सन्यासियों और महामंडलेश्वरों ने पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई। अलग-अलग अखाड़ों की महिला महामंडलेश्वर अपने अनुयायियों के साथ रथों पर सवार होकर संगम घाट पर पहुंची और सनातन संस्कृति के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन यानी महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान में शामिल हुईं। महिला सन्यासियों ने महाकुंभ की महिमा का वर्णन करते हुए इसमें शामिल होने को अलौकिक आनंद की अनुभूति बताया। महिला साधुओं ने अमृत स्नान के दौरान मेला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की तारीफ भी की।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami, #JunaAkhada, #NiranjaniAkhada, #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada