शरीर पर भस्म लगाए, अस्त्र-शस्त्रों के साथ तीसरा अमृत स्नान करने पहुंचे नागा साधु

2025-02-03 1

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सभी 13 अखाड़ों के महामंडलेश्वरों, नागा साधुओं और अन्य संन्यासी साधु संतों ने भी अमृत स्नान किया। कुंभ के अमृत स्नान में नागा साधु हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहते हैं। तीसरे अमृत स्नान में भी शरीर पर भस्म लगाए और हाथों में अस्त्र शस्त्र लिए नागा साधु स्नान करने पहुंचे। इस दौरान कई नागा साधुओं ने हवा में अपने अपने शस्त्र लहराकर प्रदर्शन भी किया। पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के नागा साधु स्वामी त्रिवेणी गिरि महाराज ने कहा कि आज स्नान करने में बड़ा आनंद आ रहा है।

#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #gangasnan #basantpanchami #amritsnan #nagasadhu