Mahakumbh में किन्नर अखाड़े ने किया बसंत पंचमी का ‘अमृत स्नान’

2025-02-03 3

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सभी अखाड़ों ने अपनी-अपनी बारी पर पवित्र संगम में अमृत स्नान किया। जूना अखाड़े के साथ-साथ किन्नर अखाड़े के साधु सन्यासी भी रथों पर सवार होकर संगम घाट पहुंचे। किन्नर अखाड़े की सन्यासियों और महामंडलेश्वरों ने इस अवसर पर देशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई दी और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए मेला प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ भी की। अमृत स्नान के बाद किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने देशवासियों के कल्याण, भारत की उन्नति और देश में समरसता की कामना के साथ पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami, #JunaAkhada, #NiranjaniAkhada, #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada