वाराणसी, उत्तर प्रदेश: बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर रहे हैं। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर भोर से ही भारी संख्या में श्रद्धालु बसंत पंचमी स्नान कर मोक्ष की प्राप्ति कर रहे हैं। बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है, इसलिए श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद मां सरस्वती की आराधना कर रहे हैं। पुरोहित विवेकानंद ने कहा कि इस दिन, भक्त दूर-दूर से आते हैं, अपने परिवारों को साथ लेकर गंगा में पवित्र स्नान करते हैं और देवी सरस्वती की पूजा करते हैं। वे जानते हैं कि ऐसा करके वे ज्ञान, बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद मांग रहे हैं। जबकि श्रद्धालुओं ने कहा कि आज बसंत पंचमी का महत्व यह है कि ज्ञान से बड़ा कुछ नहीं है। आज का दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है।
#Varanasi #UttarPradesh #BasantPanchami #MaaSaraswati #devotees #DashashwamedhGhat #GangaGhat