राजधानी जयपुर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। आज सवेरे गुलाबी नगर में धूप खिली। सूर्य देव ने दर्शन दिए, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने आज से तीन दिन तक जयुपर में हल्की बारिश की संभावना जताई है। बारिश का यह दौर प्रदेश के चार संभागों में चलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के ऊपर एक तंत्र बनने से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।