Toxic Femininity Meaning in Hindi: टॉक्सिक फेमिनिटी महिलाओं के लिए घातक बन रहा है। ये कई तरह से महिलाओं को शारिरिक व मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाने का काम करता है। टॉक्सिक फेमिनिटी समाज व्यापक रूप से देखने को मिलती है लेकिन इसे अधिकतर लोग इग्नोर कर देते हैं। आज हम डॉ. अनामिका पापड़ीवाल काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट एवं साइकोथैरेपिस्ट से Toxic Femininity को आसान भाषा में समझने की कोशिश करेंगे।