Mahakumbh के 21वें दिन लाखों श्रद्धालुओं ने किया स्नान

2025-02-02 15

प्रयागराज ( यूपी ) - संगम नगरी प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। आज महाकुंभ का 21वां दिन था । आज संगम तट पर लाखों की संख्या में भक्तों ने डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की । इस दौरान श्रद्धालुओं ने बताया कि महाकुंभ में व्यवस्था बहुत बढ़िया है और सबकुछ ठीक है। कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि जब हम घर से निकले तो डरे हुए थे लेकिन यहां आकर शांति मिली है। यहां आकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है।

#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #SANGAM

Videos similaires