प्रयागराज, यूपी: शनिवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संगम में स्नान करने के साथ ही लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में दर्शन भी किए। लेटे हुए हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे प्रधान पीठों पर बैठे हुए अधिकारी जब महापुरुष ऐसे स्थानों पर आकर यजन पूजन करते हैं तो आम जनमानस के लिए भी ये प्रेरणास्रोत बनता है। यहां उन सभी के लिए प्रार्थना की गई जो मोक्ष के अधिकारी हो चुके हैं उन सबके लिए भी यहां हनुमान जी से प्रार्थना की गई।
#prayagraj #mahakukmbh #vicepresident #jagdeepdhankhar #cmyogiadityanath #mahantbalveergiri