पिछले दिनों करण जौहर ने सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को बॉलीवुड में लॉन्च करने की घोषणा की थी। अब इसी सिलसिले में शायद इब्राहिम अली खान ने आज धर्मा के ऑफिस में करण जौहर से मुलाकात की और बाद में पैपराजी को एक साथ पोजेज भी दिए। खबर है कि धर्मा इब्राहिम के साथ सरजमीन और दिलेर नाम की दो फिल्में बना रहे हैं। देखते हैं दोनों की एक झलक। #karanjohar #ibrahimalikhan #saraalikhan