प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: दिव्य, भव्य और अलौकिक महाकुंभ में हर कोई शामिल होना चाहता है और गंगा, यमुना व सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाना चाहता है। यही वजह है कि कुंभ नगरी में देश भर से आए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। जब इतनी बड़ी तादाद में श्रद्धालुए जुटेंगे, तो स्नान में कुछ न कुछ परेशानी तो होगी ही। हालांकि, अगर श्रद्धालु संयम से काम लें तो उन्हें अच्छे से स्नान में कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन श्रद्धालुओं के बीच स्नान को लेकर आपाधापी का माहौल है। ऐसे में संतों ने श्रद्धालुओं से धैर्यपूर्वक संगम में स्नान करने की अपील की है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक सनातन धर्म के लिए सनातन प्रेमियों का होना बहुत जरूरी है, इसलिए श्रद्धालु स्नान के समय पूरा ध्यान रखें। धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर ने अपील की है कि श्रद्धालुओं को कुंभ क्षेत्र में गंगा और यमुना के जिस किसी भी घाट पर स्नान का मौका मिले वहीं पर डुबकी लगाएं।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #YogiAdityanath #ChidanandSaraswati #DevkinandanThakur #DhirendraShastri