Kiren Rijiju ने की राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी की निंदा

2025-01-31 4

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कहा कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण की पूरे देश ने सराहना की है। हालांकि, मैं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और विपक्षी नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं। पहली बार एक आदिवासी महिला इस देश की राष्ट्रपति बनी है और विपक्ष इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के लिए जो जीवन भर काम किया है वह यह लोग कभी सोच भी नहीं सकते। विपक्ष हमारे देश की राष्ट्रपति को कमजोर दिखाना चाहती है।


#kirenrijiju #parliament #parliamentsession #congress #droupadimurmu #soniagandhi #rahulgandhi #priyankagandhi #poorlady

Videos similaires