दिल्ली: जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस दिए जाने के मामले पर कहा कि केजरीवाल बुरी तरह घिर गए हैं। ये साख और विश्वसनीयता का भी सवाल है। किसी राज्य का मुख्यमंत्री जो हुआ हो वो ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान कैसे दे सकता है। इसके अलावा बिहार में प्राइवेट संस्थानों के छात्रों से सरकारी संस्थान के छात्रों के आगे निकलने पर कहा कि ये नीतीश सरकार की बड़ी सफलता है। यह जो दो दशकों का नियंत्रण प्रयास है, आज उसके सुखद परिणाम मिलने शुरू हो चुके हैं।
#rajeevranjan #jdu #arvindkejriwal #delhi #bihar #electioncommission