मौनी अमावस्या के दिन Varanasi में लोगों ने किया गंगा स्नान

2025-01-29 70

वाराणसी ( यूपी ) - मौनी अमावस्या के दिन वाराणसी में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। मां गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब दिखाई दिया। पौराणिक मान्यता है की मौनी अमावस्या का पावन पर्व ऋषियों के काल चला आ रहा है । इस दिन मौन होकर स्नान और दान करने से मात्र से पुण्य की प्राप्ति होती है और पापों से मुक्ति मिलती है। आज भगवान सूर्य और भगवान विष्णु की पूजा की भी मान्यता है। स्नान के दौरान श्रद्धालुओं ने मौन होकर मां गंगा से अपनी मनोकामना को पूर्ण करने की प्रार्थना भी की ।

#MAUNIAMAVASYA #VARANASI #GANGA

Videos similaires