प्रयागराज, यूपी : महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए शासन-प्रशासन, पुलिस और रेलवे ने कमर कस ली है। प्रयागराज रेल मंडल ने मौनी अमावस्या के दिन करोड़ों की संख्या में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर ली है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए रेलवे प्रयागराज के सभी स्टेशनों से हर चार मिनट में एक विशेष ट्रेन चलाएगा। मकर संक्रांति के अमृत स्नान के लिए रेलवे की तरफ से 90 की जगह 135 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं थीं। मौनी अमावस्या पर इनकी संख्या बढ़ाकर 150 की गई है। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या नियंत्रित करने के लिए भी विशेष योजना बाई गई है। अयोध्या वाराणसी के लिए प्रयागराज जंक्शन की जगह झूंसी, रामबाग, फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन से ट्रेनें मिलेंगी। इसी तरह अलग-अलग गंतव्यों के लिए अलग-अलग स्टेशनों से ट्रेनें संचालित की जाएंगी।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #DroneShow #IndianRailways #SpecialTrains