दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के केसी करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हो या देश उसका सामर्थ्य तब बढ़ता है जब वो अनावश्यक बाधाओं को पार करता है। मुझे खुशी है कि भारत में हमने पिछले दस वर्षों में युवाओं के सामने आने वाली अनेक बाधाओं को दूर किया है। इससे भारत के युवाओं की ताकत बढ़ी है और राष्ट्र की ताकत भी बढ़ी है। 2014 से पहले जब आपको एडमिशन के लिए, परीक्षा के लिए या किसी भी फॉर्म के लिए अपने डॉक्यूमेंट को अटेस्ट करवाना होता था तो आपको उसे किसी गजटेड ऑफिसर से अटेस्ट करवाना होता था। ये प्रक्रिया बहुत समय लेने वाली और मेहनत वाली होती थी। हमारी सरकार ने युवाओं की ये मुश्किल दूर की और आप पर भरोसा किया। अब आप अपने डॉक्यूमेंट को खुद अटेस्ट कर सकते हैं और खुद ही उसका सत्यापन कर सकते हैं।
#pmnarendramodi #pmmodincc #pmmodispeech #ncc #kariyappaground #nccrally