Tahawwur Rana को जल्द लाए भारत , Victim Devika ने की सख्त कार्रवाई की अपील

2025-01-25 8

मुंबई: 26/11 के दोषी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने के अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर 26/11 पीड़िता देविका रोटवान ने कहा, हमें इससे बहुत सी बातें पता चलेंगी। 26/11 के दौरान उनकी क्या योजना थी? ये सब कैसे हुआ? उनका असली मकसद क्या था? हमें ये सारी बातें पता चलेंगी। इसलिए मैं चाहती हूं कि उसे जल्द से जल्द भारत लाया जाए और सज़ा दी जाए।

#MumbaiTerrorAttack #26November #Terrorism #TahawwurRana #JusticeFor2611

Videos similaires