मुंबई: 26/11 के दोषी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने के अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर 26/11 पीड़िता देविका रोटवान ने कहा, हमें इससे बहुत सी बातें पता चलेंगी। 26/11 के दौरान उनकी क्या योजना थी? ये सब कैसे हुआ? उनका असली मकसद क्या था? हमें ये सारी बातें पता चलेंगी। इसलिए मैं चाहती हूं कि उसे जल्द से जल्द भारत लाया जाए और सज़ा दी जाए।
#MumbaiTerrorAttack #26November #Terrorism #TahawwurRana #JusticeFor2611