प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ में सिर्फ संगम स्नान नहीं होता बल्कि यहां अखाड़ों की परंपरा के तहत महामंडलेश्वर भी बनाए जाते हैं। इस वक्त बॉलिवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का महामंडलेश्वर बनना सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद फिल्मों में अपने लुक और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली ममता कुलकर्णी अब यामाई ममता नंद गिरि के नाम से जाना जाएगा।
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #mahamandaleshwar #trivenisangam #gangasnan