अजमेर, राजस्थान: अजमेर शरीफ दरगाह में हिंदू मंदिर का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर गगवाना गांव के पास अज्ञात हमलावरों के द्वारा हमला करने कि शिकायत की है। हमले को लेकर विष्णु गुप्ता ने कहा, "कल संकट मोचन महादेव मंदिर और अजमेर दरगाह मामले की सुनवाई थी, जो शाम करीब 5 से 5:30 बजे तक चली। आदेश आने की उम्मीद थी, इसलिए हमें देरी हो गई। उसके बाद हमें कुछ लोगों से मिलना था, जिससे हमें और भी देरी हो गई। आज सुबह जब हम हाइवे पर निकले तो हमारी गाड़ी के पीछे से हमला किया गया जिसके बाद हमने मामले की जानकारी पुलिस को दी। हम उम्मीद है कि जल्द ही मामले पर कार्रवाई जाएगी और हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।"
#VishnuGupta #Hindutemple #AjmerSharifDargah #attackonVishnuGupta #attacked #Rajasthan #HinduSena #VishnuGupta #Hindutemple #AjmerDargahSharif #PoliceandFSL #ASP #DeepakKumarSharma