प्रयागराज, यूपी: मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया था। अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। इसी कड़ी में महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। प्रयागराज रेल मण्डल ने भी मौनी अमावस्या के दिन करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयारी कर ली है। इसी को लेकर आज मंडल रेल प्रबंधक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मौनी अमावस्या से पहले रेलवे ने तैयारी की है मकर संक्रांति पर 90 की जगह 135 स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। मकर संक्रांति से अब तक 950 स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं।
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #prayagrajrailway #northernrailways #trivenisangam #gangasnan