प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: तीर्थनगरी प्रयागराज में चल रहे दिव्य और भव्य महाकुंभ में देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ये श्रद्धालु यहां संगम स्नान तो कर ही रहे हैं, साथ ही कई किलोमीटर के दायरे में फैले कुंभ क्षेत्र में घूम रहे हैं और साधु-संतों के दर्शन कर रहे हैं। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में साफ-सफाई, सुरक्षा, रहने, खान-पान जैसी व्यवस्थाओं से श्रद्धालु बेहद खुश नजर आ रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि सनासन संस्कृति का परचम पूरी दुनिया में बुलंद होना चाहिए। आस्था और भक्ति में डूबे ये श्रद्धालु देशवासियों से इस महाकुंभ में आने की अपील भी करते नजर आए।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan