प्रयागराज ( यूपी ) - प्रयागराज में महाकुंभ के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए महाकुंभ मेला एरिया में श्रद्धालुओं के लिए फूड जोन बनाए गए हैं। यहां पर लोगों को तमाम तरह के फूड स्टॉल मिल रहे हैं जहां पर वो अच्छे खाने का लुत्फ उठा रहे हैं। फूड जोन में कीमत भी किफायती है और 50 से लेकर 200 रुपए में व्यक्ति भरपेट भोजन कर सकता है। श्रद्धालुओं ने यहां की व्यवस्था की सराहना की है और खाने की कीमतों को लेकर उनका कहना है कि यहां पर उन्हें अच्छे से खाने को मिल रहा है और उनसे ज्यादा रुपए भी नहीं लिए जा रहे हैं। कोलकाता से आए श्रद्धालु राजू कुमार सिंह ने कहा कि मुझे नहीं लगता था महाकुंभ की इतनी व्यापक व्यवस्था हो सकती है। ऐसी व्यवस्था पूरा विश्व नहीं कर सकता। मेला प्राधिकरण की तरफ से बिना लहसुन प्याज के भोजन की व्यवस्था की गई है। वहीं फूड जोन के मालिक रणदीप सिंह ने बताया कि ये फूड जोन सेवा भाव के लिए लगाया गया है और यहां पर व्यक्ति 50 रूपए में भी भरपेट भोजन कर सकता है।
#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #FOODZONE