सर्दी के तेवरों में कमी और दिन का पारा बढऩे के दौरान गुरुवार को उत्तर-पूर्वी हवाओं से ठंडक में बढ़ोतरी हो गई। करीब 8 किलोमीटर की गति से चल रही हवाओं की बदौलत धूप से छाया में आते ही लोगों को असहजता महसूस हुई। मौसम विभाग के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान 23.6 और न्यूनतम 8.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो गत बुधवार को क्रमश: 25.8 और 9.8 डिग्री रहा था। इस तरह से दिन के तापमान में 2.2 और रात के समय 1.2 डिग्री की गिरावट आई। वैसे दिनभर आसमान साफ रहा और धूप भी भरपूर खिली।