प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज महाकुंभ में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। संगम के किनारे सभी घाटों पर तड़के श्रद्धालुओं की डुबकी का जो सिलसिला शुरू होता है, वो दिन भर अनवरत चलता रहता है। 144 वर्ष के दुर्लभ संयोग के बाद आए पूर्ण महाकुंभ में हर कोई अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है और सनातन संस्कृति के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में शामिल होकर खुद को धन्य महसूस कर रहा है। यहां आया हर श्रद्धालु कुंभ क्षेत्र की साफ-सफाई व सुरक्षा की तारीफ करता नजर आ रहा है। 13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #Swachchat