दिल्ली - गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर महाकुंभ की झांकी अपना जलवा बिखेरेगी । दरअसल गणतंत्र दिवस की परेड में यूपी की झांकी महाकुंभ की तर्ज पर बनाया गया है। यूपी के सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि यूपी की झांकी में इस बार 2025 विरासत एंव विकास को प्रदर्शित किया गया है। ये विरासत सांस्कृतिक विरासत और डिजिटल विकास का संगम है। उन्होंने बताया कि यूपी की झांकी का जो आगे का हिस्सा है उसमें समुद्र मंथन को दर्शाया गया है और अमृत को कलश के रूप में दर्शाया है। इसमें यूपी सरकार द्वारा लोगों को सुविधाएं देने के लिए सीएम के निर्देशन में डिजिटल महाकुंभ को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है। महाकुंभ में किसी को कोई दिक्कत न हो इसकी मॉनिटरिंग सीएम खुद कर रहे हैं। झांकी में दोनों तरफ म्यूरल बने हुए हैं।
#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #REPUBLICDAY #JHANKI #DIGITALMAHAKUMBH