हिण्डौनसिटी. प्रदेश में आरक्षण उप वर्गीकरण लागू करने की मांग को लेकर वंचित वर्ग आरक्षण उप वर्गीकरण संघर्ष समिति राजस्थान की ओर से निकाली जा रही वंचित वर्ग अधिकार रथ यात्रा बुधवार को हिण्डौन पहुंची। इसके तहत वाल्मीकि समाज के लोगों ने तिरंगा झंडा लेकर शहर में अधिकार रैली निकाली। और तहसीलदार को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर आरक्षण उप वर्गीकरण करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को राजस्थान में प्रभावीतौर पर लागू करने की मांग की।