Watch Video: पैंथर दिखने की सूचना से हड़कंप, तलाश जारी

2025-01-22 58

पोकरण क्षेत्र के जालोड़ा पोकरणा गांव में बुधवार को दोपहर बाद एक खेत में पैंथर दिखाई देने की सूचना से गांव व आसपास क्षेत्र में भय व दहशत का माहौल हो गया। सूचना पर भणियाणा पुलिस भी मौके पर पहुंची और वन विभाग को सूचना दी गई। भणियाणा पुलिस के अनुसार बुधवार को दोपहर बाद सूचना मिली कि जालोड़ा पोकरणा गांव में एक पैंथर देखा गया है। वह गांव के पश्चिम दिशा में स्थित हनीफखां पुत्र शेरखां के खेत में खड़ी रायड़े की फसल के पास नजर आया है। ग्रामीणों ने उसका पीछा किया तो वह रायड़े की फसल में घुस गया। सूचना पर हेड कांस्टेबल अशोककुमार, बीट कांस्टेबल जयराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें पैंथर के सांकड़ा की तरफ से आने और हनीफखां के खेत में रायड़े की फसल में घुसते हुए के फोटो व वीडियो दिखाए। देर शाम तक पैंथर पुन: दिखाई नहीं दिया, लेकिन पुलिस व ग्रामीण मिलकर उसे खोजने का प्रयास कर रहे थे।

Videos similaires