Mahakumbh का दसवां दिन , श्रद्धालुओं ने दशाश्वमेध घाट पर किया स्नान

2025-01-22 52

प्रयागराज ( यूपी ) - प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज दसवां दिन है। रोजाना लगभग लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां पर स्नान कर रहे हैं। दशाश्मेध घाट पर स्नान करने आई श्रद्धालु सुमन कहती हैं कि इस घाट का काफी महत्व है। यहां पर ब्रह्मा जी ने यज्ञ किया था और इस घाट में स्नान करने का काफी महत्व है। वहीं उमेश चंद वर्मा कहते हैं कि इस बार की व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं। उन्होंने घाट के महत्व को भी समझाया । दशाश्वमेध घाट पर बैठे तीर्थ पुरोहित प्रमोद कुमार द्विवेदी कहते हैं कि यहां पर ब्रह्मा जी ने यज्ञ किया था। संगम में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति मिलती है।

#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #GANGA

Videos similaires