प्रत्येक बस से 14 हजार की हो दैनिक आय, 400 किमी रोज चलाएं.

2025-01-21 24

रोडवेज की डिप्टी जीएम (प्रशासन) ने किया बस स्टैंड का निरीक्षण, दिए निर्देश

अजमेर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के केन्द्रीय बस स्टैंड पर मंगलवार को अधिकारी अलर्ट नजर आए। निगम की उपमहाप्रबंधक अनुपमा भारद्वाज शाम करीब चार बजे बाद बस स्टैंड पहुंची। यहां उन्होंने संचालन संबंधी व्यवस्थाओं को परखा।