जमीनी विवाद में युवक की पिटाई, नकाबपोशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, देखें वीडियो

2025-01-21 1

ग्वालियर: महाराजपुरा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट की गई है. मारपीट के दौरान युवक पर कई राउंड फायरिंग भी किया गया. जिसका एक वीडियो सामने आया है. हालांकि युवक को कोई गोली नहीं लगी और वह किसी तरह अपनी जान बचा के भाग निकला. पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत थाने में की है. जिसके बाद पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर सीएसपी नागेंद्र सिकरवार ने कहा कि "एक युवक ने आवेदन दिया है. वीडियो भी संज्ञान में आया है. वीडियो का सत्यापन किया जा रहा है और इस मामले में जांच की जा रही हैं. मुंह बांधे जो लोग वीडियो में दिख रहे हैं उनकी पहचान कराई जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी."  

Videos similaires