कोलकाता, पश्चिम बंगाल: आरजी कर मामले में फैसले के बाद पीड़िता के पिता ने सियालदह कोर्ट के फैसले से असंतोष है। पीड़िता के पिता ने कहा कि संजय राय को मौत की सजा मिलनी चाहिए थी। इस बारे में हम अपने वकील से बात करेंगे। फिर कोर्ट जैसा बोलेगा वैसा किया जाएगा। राज्य सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसको लेकर उनपर भरोसा किया जा सके। आरोपी कोर्ट के अंदर कुछ नहीं बोलता। कोर्ट ने उससे 104 सवाल किया है लेकिन वह कुछ नहीं बोलता। अब सीबीआई की जांच पर सब कुछ निर्भर है।
#rgkarshospital #westbengal #sanjayroy #mamatabanerjee #westbengal #court #westbengalcourt #kolkata #sealdahcourt