Punjab के ट्रक ड्राइवर Harpinder Singh ने जीती 10 Crore की बंपर Lottery

2025-01-21 7

रूपनगर/पंजाब: पंजाब के नूरपुर बेदी निवासी हरपिंदर सिंह, ने पंजाब स्टेट लोहड़ी बंपर-2025 में 10 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता। यह पंजाब में अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी राशि है। जो कुवैत में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। हरपिंदर ने छुट्टियों में घर लौटकर 500 रुपये में यह टिकट खरीदा था। अपनी किस्मत पर यकीन नहीं कर पा रहे हरभिंदर ने कहा कि वह इस पैसे से अपने बेटे देविंदर का इलाज कराएंगे उसका भविष्य सुरक्षित करेंगे और बिजनेस शुरू करेंगे। लॉटरी विभाग ने जीत की औपचारिकताएं पूरी करने पर बताया कि 30% टैक्स कटने के बाद हरपिंदर को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे।

#PunjabLotteryWinner #LifeChangingMoment #10CroreJackpot #TruckDriverWinsBig

Videos similaires