Maha Kumbh में आंखों पर पट्टी बांधकर ‘तीसरी आंख’ से पेंटिंग बना रही दो बहनें

2025-01-21 21

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ की कई अनोखी तस्वीरें लोगों को हैरान कर रही हैं। कोई अपनी कला से महाकुंभ मेले में छाप छोड़ रहा है तो कोई अलग-अलग वेशभूषा धारण कर कुंभ में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। महाकुंभ में पेंटिंग के जरिए कुछ कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं में शामिल हैं मोनिका और उनकी छोटी बहन निशा। मोनिका की खासियत ये है कि वो आंखों पर पट्टी बांधकर पेंटिंग करती हैं, पिछले 4 सालों से लगातार वह आंखों पर पट्टी बांधकर भगवान की तस्वीर बना रही हैं और यहां उन्होंने भगवान शिव के रौद्र रूप की पेंटिंग आंखों पर पट्टी बांधकर बनाई है।

#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #paintings #mahakumbhviralvideo #trivenisangam #gangasnan