हम भारतीय हैं, हम विद्रोह क्यों नहीं करते? || आचार्य प्रशांत (2024)

2025-01-21 0

🧔🏻‍♂️ आचार्य प्रशांत से मिलना चाहते हैं?
लाइव सत्रों का हिस्सा बनें: https://acharyaprashant.org/hi/enquiry-gita-course?cmId=m00041

📚 आचार्य प्रशांत की पुस्तकें पढ़ना चाहते हैं?
फ्री डिलीवरी पाएँ: https://acharyaprashant.org/hi/books?cmId=m00041

➖➖➖➖➖➖

#acharyaprashant #autocracy #democracy

वीडियो जानकारी: 05.04.24, बोध प्रत्यूषा, ग्रेटर नॉएडा

विवरण:
इस वीडियो में आचार्य जी ने लोकतंत्र और ऑटोक्रेसी के बीच के संबंध पर चर्चा की है। उन्होंने बताया कि भारत में लोकतंत्र के चलते कई बार संघर्ष और विवाद होते हैं, जिससे कुछ लोग ऑटोक्रेसी या मिलिट्री रूल को बेहतर मानने लगते हैं। आचार्य जी ने एक सर्वे का उल्लेख किया जिसमें यह पाया गया कि भारत में 85% लोग ऑटोक्रेसी को पसंद करते हैं, जबकि उच्च आय वाले देशों में लोग लोकतंत्र को प्राथमिकता देते हैं।

आचार्य जी ने यह भी बताया कि भारतीय समाज में पौराणिक सोच का प्रभाव है, जो लोगों को बाहरी शक्तियों के प्रति झुकने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि जब चेतना का स्तर निम्न होता है, तो लोग बाहरी शक्तियों को अपने जीवन का नियंत्रक मान लेते हैं।

आचार्य जी ने यह सुझाव दिया कि भारत को वेदांत की शिक्षा की आवश्यकता है, जिससे लोग अपनी आंतरिक शक्ति को पहचान सकें और अपने जीवन के निर्णय स्वयं ले सकें। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा और विचार की शक्ति से ही लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है।

प्रसंग:
~ भारतीय लोग ताकत के सामने आसानी से झुक क्यों जाते हैं?
~ क्यों कहा जाता है, जैसे आप वैसे आपका नेता?
~ क्यों आज भी भारत में जो फंड्स सड़क बनाने के लिए आते हैं सरकार उनका इस्तेमाल नहीं करती?
~ वोट देने का अधिकार शिक्षित लोगों को क्यों होना चाहिए?
~ हमारी कमी है कि हम शिक्षित नहीं है, जिसकी वजह से हमारा जो चुनाव है वो भी गलत ही होता है
~ भारत में जब तक शिक्षा का स्तर नहीं बढ़ेगा, तब तक लोकतंत्र असफल ही रहेगा!

1. Pew Research Center: https://www.pewresearch.org/

2. 85% of Indians support autocracy or military rule, shows Pew survey
https://scroll.in/latest/1065168/85-of-indians-support-autocracy-or-military-rule-shows-pew-research-centre-survey

3. Countries with a higher GDP per capita tend to have fewer people who think rule by a strong leader is a good way to govern.
https://www.pewresearch.org/global/2024/02/28/attitudes-toward-different-types-of-government-systems/

4. People with lower incomes also tend to be more supportive of authoritarian systems than those with higher incomes.
https://www.pewresearch.org/short-reads/2024/02/28/who-likes-authoritarianism-and-how-do-they-want-to-change-their-government/

5. 38% of Americans under age 30 support these non-democratic alternatives, compared with 29% of those ages 50 to 64 and 26% of those 65 and older. In India and Australia, the pattern is similar.
https://www.pewresearch.org/short-reads/2024/02/28/who-likes-authoritarianism-and-how-do-they-want-to-change-their-government/

6. 51% of first-time voters in Delhi yet to register, says survey.
https://www.newindianexpress.com/cities/delhi/2024/Mar/30/over-half-of-first-time-voters-in-delhi-yet-to-register-says-survey

Videos similaires