Ravneet Singh Bittu ने Sikhs और Punjabis की तुलना Bangladeshis से करने को बताया वोट बैंक की साजिश

2025-01-21 10

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत सिखों को रोहिंग्या से जोड़ने पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "आज मेरे वरिष्ठ नेता सरदार आरपी सिंह और मैं अपने सिख और पंजाबी समुदाय के सदस्यों के साथ गुरुद्वारा गए। हमने सबसे पहले गुरु का आशीर्वाद लिया और उनकी शरण में शरण ली, इन दुष्ट और पापी लोगों से लड़ने की शक्ति मांगी। दिल्ली जहां हम खड़े हैं वहां हमारे गुरूओं ने मुगलों से लड़ाई की और शहीद हुए आज उन्ही बंग्लादेशी रोहिंग्या से हमारे मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सिखों और पंजाबियों के साथ मिलाया जा रहा है। वो म आदमी पार्टी के प्रवक्ता है। यह वोट बैंक बड़ी साजिस है। बार-बार सिखों और पंजाबियों की तुलना बंग्लादेशियों से किया जा रहा इसके पीछे मकसद क्या है?

#RavneetSinghBittu #Sikh #Punjabis #Bangladeshis #votebankconspiracy #Rohingya #HardeepSinghPuri #AamAadmiParty #Punjabicommunity #Gurudwara #RituRaj