Akshay Kumar और Dinesh Vijan ने स्काई फोर्स के प्रमोशन पर फिल्म के जोनर पर दी प्रतिक्रिया

2025-01-21 21

स्काई फिल्म के प्रमोशन के मौके पर एक सवाल के जवाब में अक्षय कुमार ने कहा कि अगर वो एक्टर न होते, तो एक नेवी ऑफिसर बनते। एक्टर ने आगे कहा कि लेकिन डेस्टिनी में कुछ और ही लिखा था। इस मौके पर मौजूद मैडॉक फिल्म्स दिनेश वीजन ने कहा कि वो फिल्म का कंटेंट देखकर ही आगे बढ़ते हैं और फिर सबसे मुश्किल काम एक्टरों का सेलेक्शन होता है। #dineshvijan #akshaykumar #skyforce

Videos similaires