कृषि मण्डी में सेंध, ग्वार चोरी कर ले रहा चोर दबोचा, पुलिस को सौंपा
2025-01-20 52
बस्सी. शहर स्थित कृषि उपज मंडी में करीब एक महीने में ही शनिवार रात को दूसरी चोरी हो गई। मंडी व्यापार मंडल सदस्य पवन जैन ने बताया कि मंडी स्थित सत्यनारायण महेश कुमार फर्म के यहां से शनिवार रात को 20 कट्टे ग्वार के चोरी हो गए।